Prayagraj

Apr 13 2024, 18:25

*रत्यौरा से आज निकलेगी जयभीम शोभायात्रा,13अप्रैल को बड़ोखरा से निकलेगी शोभायात्रा*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- कोरांव तहसील के बडोखरा रत्योरा से निकलेगी जयभीम शोभायात्रा। विगत वर्ष कि भांति बाबा साहब डा भीम राव अंबेडकर के जन्मदिवस की पूर्व दिवस यानी 13 अप्रैल को जयभीम शोभा की रत्यौरा से प्रारंभ होगी जो की कोरांव तिराहा होते हुए खजुरी,शैंभा,दर्शन और भगेसर से अरुआरी नहर पुलिया पर समापन होगा।

जयभीम यात्रा के संस्थापक दिनेश चौधरी ने कहा कि इस बार चुनाव को देखते हुए यात्रा के रूट को काफी कम किया गया है यात्रा शामिल हो बहुजन समाज के लोगों सांति व्यवस्था बनाने का अनुरोध किया।

जयभीम यात्रा के अध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा और आयोजक अमित जैसल ने कहा कि कार्यक्रम शोभा यात्रा में बाबा साहब और माता रमाबाई और भगवान बुद्ध की झाकी रथ पर सवार हो यात्रा की शोभा बढ़ाएगी, उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील किया जय भीम शोभायात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप लोग शामिल हों। आज बैठक में अध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा,आयोजक अमित जैसल ,सस्थापक दिनेश चौधरी,उपाध्यक्ष पवन सिंघल, उपाध्यक्ष डा कमलेश गौतम गौतम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम अवध कुशवाहा ,रविंदर जैसल(प्रधान), महताब खान,गोलू खजुरी,निर्मला कुशवाहा,बसंत लाल,प्रवीण कुमार,लक्ष्मीकांत कन्नौजिया,रमेश कुमार आदि लोग शामिल रहे।

Prayagraj

Apr 12 2024, 20:02

जिलाधिकारी ने तालाबों एवं पोखरों को अप्रैल माह तक भरवायें जाने के दिए निर्देश

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में सूखा/पेयजल/हीटवेव/अग्निकाण्ड से बचाव के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सूखा/पेयजल समस्या से अत्यधिक प्रभावित बारा, मेजा एवं कोरांव तहसीलों, चिकित्सा व्यवस्था(ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्र), नगर व ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति, खाद्य पदार्थों एवं औषधि की जांच, पशुओं की बीमारियों की रोकथाम, सूखा/पेयजल की समस्या से पीड़ित व्यक्तियों के लिए खाद्यान्न तथा अन्य आवश्यक सामाग्री की व्यवस्था, तालाबों व पोखरों को भरवायें जाने, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, अग्निकांड से बचाव एवं आपदा के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की।

जिलाधिकारी ने बारा, मेजा व कोरांव तहसीलों में सूखा/पेयजल की समस्या से अत्यधिक प्रभावित ग्रामों में टैंकर से पेयजल की आपूर्ति कराये जाने तथा अग्निकांड की स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त टैंकरों की व्यवस्था रखने, ट्यूबवेल्स को चिन्हित किए जाने व तालाबों/पोखरों को अप्रैल माह तक भराये जाने हेतु सम्बंधित उपजिलाधिकारी एवं जल निगम के अधिशाषी अभियंता को कहा है। ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था हेतु क्लोरिन टेबलेट, गर्मी से उत्पन्न बीमारियों से रक्षा हेतु आवश्यक दवाओं एवं ओ0आर0एस0 की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनाये रखने, कीटनाशक दवाओं, ब्लीचिंग पाउडर एवं चूने का छिड़काव कराये जाने, हीट वेव तथा अग्निकांड से प्रभावित मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था आदि के लिए चिकित्सा विभाग को कहा है।

नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर एवं टूटी पाईप लाईनों की मरम्मत, हैण्डपम्प एवं नलकूपों की मरम्मत एवं रिबोरिंग का कार्य कराने हेतु अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने मुख्य खाद्यय सुरक्षा अधिकारी, अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को बाजार में बिकने वाले फल, मिठाईयों व अन्य खाद्य पदार्थों एवं औषधि की जांच करते रहने के साथ ही रेस्टोरेंटों के किचनों की सफाई की भी जांच के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने पशुओं की बीमारी गलाघोंटू, मुंहपका-खुरपका की रोकथाम हेतु समय से टीकाकरण कराये जाने, हरे चारे से होने वाली हाइड्रोसाइनिक एसिड की विषाकतता की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

उन्होंने खाद्यान तथा अन्य आवश्यक सामाग्री की उपलब्धता बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी को तालाबों एवं पोखरों को अप्रैल माह तक भरवायें जाने हेतु कहा है, जिससे सिंचाई एवं पशुओं को पेयजल उपलब्ध रहे।

जिलाधिकारी ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी से विगत वर्ष में तहसील वार हुई आग की घटनाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि शार्ट सर्किट एवं गैस सिलेण्डर से सर्वाधिक आग जनित घटनाएं घटित होती है, जिसके बचाव हेतु लोड के अनुसार वायरिंग कराये जाने तथा गैस सिलेण्डर की पाईप को समय-समय पर बदलते रहने की आवश्यकता होती है।

जिलाधिकारी ने बारा, मेजा एवं कोरांव तहसीलों में सम्बंधित उपजिलाधिकारियों, अधीक्षण अभियंता-विद्युत वितरण, सचिव मण्डी को ग्रीष्म ऋतु में तेज हवाओं/आंधी, पराली जलाये जाने, विद्युत शार्ट सर्किट, हाईटेंशन तार टूटने से फसलों, खेत-खलिहानों तथा मकानों में आगजनी/अग्निकाण्ड से बचाव हेतु ओवर लोड ट्रांसफार्मरों, जर्जर तारों को बदलने तथा तहसील में एक कंट्रोल रूम बनाये जाने एवं पराली न जलायी जाने पाये, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंताओं को लगातार भ्रमणशील रहने एवं रिपोर्टिंग करते रहने के लिए कहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारीगण, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Prayagraj

Apr 10 2024, 16:35

प्रयागराज के दोनों सांसदों का टिकट कटा

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज जिले की दोनों सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए गए हैं। मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केसरी देवी पटेल को टिकट नहीं दिया गया है। इलाहाबाद सीट से नीरज त्रिपाठी को मौका दिया गया है। नीरज भाजपा के दिग्गज नेता रहे केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे हैं। केशरी नाथ पूर्व राज्यपाल और यूपी विधानसभा के अध्यक्ष रहे थे। जिले की फूलपुर लोकसभा सीट से प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रवीण अभी फूलपुर से विधायक हैं।

Prayagraj

Apr 10 2024, 16:33

पुलिस उपायुक्त ने अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का किया फ्लैग मार्च

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में थाना प्रभारी करछना द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत थाना पुलिस बल व अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ थाना क्षेत्र करछना के संवेदनशील/अतिसंवेदनशील क्षेत्रों मे फ्लैग मार्च किया गया, साथ ही जनमानस से निडर होकर मतदान करने की अपील की गई।

Prayagraj

Apr 10 2024, 14:59

खीरी थाने की महान पुलिस का कारनामा, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

विश्वनाथ प्रताप सिंह,अल्हवा कोरांव प्रयागराज। पुलिस देखा जाए तो खुद अप्रिय घटना को अंजाम देना चाहती है, जातीय द्वेष भावना से ग्रसित हो कर आरोपियों को बचाने का कार्य करती है,क्योंकि उसमे एक आरोपी पुलिस का खास बताया जाता है।हिना पुत्री खलीकुल्ल ग्राम अल्हवा को नीबी गांव के बृजेश कुमार बिंद पुत्र छोटेंलाल सात साल पूर्व करीब कम उम्र में ही बहला फुसला कर विद्यालय से भागा ले गया था। गैर प्रांत रहते हुए दोनों के मध्य दो बच्चे हुए,अब गांव नीबी में एक दलित महिला से उसका चक्कर चल रहा है तो आए दिन हिना को जाति धर्म मजहब की दुहाई दे कर रास्ते से हटाना है पति। एक अप्रैल को बृजेश बिंद पुत्र छूटे लाल ने लाठियों से हिनां की जम कर तुड़ाई कर दी,जिससे वह मर जाए तो वह समाज में दूसरा विवाह कर ले।। पूरे शरीर पर गंभीर चोटों के निसान है।

दर असल 6 अप्रैल को पीड़िता थाना कोरांव 1090 वालों के कहने पर गई। किंतु कोरांव थाने वालों ने खीरी तहरीर रेफर कर दिया। खीरी पुलिस कैंपस ग्राम प्रधान अल्हवा शहजादे पत्रकार खुद अपने साधन से पीड़िता को ले कर गए। थाना प्रभारी अपने कमरे में आराम फरमा रहे थे। नहीं निकले। किंतु वहा तैनात महिला दरोगा वा पुरुष दरोगा दीवान तहरीर तीन बार चेंज करवाए। पुलिस का उद्देश्य था की तहरीर में जो जेठ,ससुर का नाम डाल रहे हैं उनका नाम हटवाना चाहते थे। और खीरी थाना के बजाय कोराओं थाने ही केस दर्ज कराना चाहते थे। दिन भर प्रधान और पीड़िता को बैठाए रहे एफआईआर न दर्ज कर और न डाक्टरी कराए बैरंग वापिस भेज दिए। जिसकी शिकायत ट्विटर से पुलिस अधिकारी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।

डीसीपी यमुनानगर के निर्देशानुसार पुलिस को पीड़िता को बुलवाकर केस दर्ज कराना पड़ा। किंतु खीरी की महान पुलिस ने एफआईआर की तहरीर को अपने से पीड़िता को दबाव डाल कर आरोपियों को बचाने के लिए चेंज कर एनसीआर लिख दिया और मेडिकल जांच के लिए कोरांव सीएचसी भेज दिया। जहां पीड़िता हिना की मेडिकल जांच हुई शरीर पर चोटों के अनुसार उपचार की गई।चर्चा है कि खीरी पुलिस ने पीड़िता को धमकाया कि सोशल मीडिया पर तुम्हारा मामला चल रहा है इससे कोई लाभ तुझे नहीं मिलेगा। अंत में ग्राम प्रधान अल्हवा द्वारा पीड़िता के साथ जुल्म सितम की घटना को विपक्षी के इशारे और सांठ गांठ से एनसीआर केस लिखवा दिया।

मजेदार बात तो यह है कि खीरी पुलिस ने देर शाम बिना किसी सिपाही साधन के कोरांव डाक्टरी हेतु पीड़िता को भेज दिया। डेट शाम तक कोई साधन न मिलने पर दुग्ध वहां से पीड़िता के घर महिला सिपाही ने पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक स्केली महिला सिपाही कैसे खीरी थाने पहुंची होगी। पता नहीं चला। किंतु खीरी पुलिस का कृत सरमशार करने वाला है। सीधे दस बजे रात महिला पीड़िता को अल्वा गांव घर पहुंचा कर कैसे गई होगी यदि कोई घटना रास्ते में महिला सिपाही के साथ होगी तो कौन जिम्मेदार होगा। फिलहाल वह महिला सिपाही के आंसू छलक पड़े।

जब मेरे प्रयास पर मेरे गांव की मुस्लिम बिरादरी की लड़की को दूसरे संप्रदाय के युवक को भगा ले जाने पर शांति व्यवस्था कायम रखाई,कोई कार्रवाई नहीं कराई,धर्म परिवर्तन कराया नाम बदला तब भी आज उसकी इज्जत करने के बजाय उसे एक महिला के चक्कर में रास्ते से हटाना चाहता है। उल्टा स्थानीय पुलिस उक्त गंभीर प्रकृति के अपराध को हल्के में ले कर प्रताड़ित करने वालों की ही मदद करती दिख रही। जब हम जैसे जनप्रतिनिधि,वरिष्ठ पत्रकार,सोशल वर्कर के द्वारा न्याय के लिए प्रयास किया गया तो असर नहीं पड़ा, तब साधारण गरीब आदमी की पुलिस कितना मदद करती होगी यह अंदाजा लगाया जा सकता है। मैं पीड़िता के मामले को सीधे मुख्यमंत्री जी,पुलिस आयुक्त,डीसीपी यमुना नगर से मिलूंगा और पुलिस की संदिग्धता की जांच कार्रवाई की मांग करूंगा। यदि उक्त पीड़िता के साथ कोई अप्रिय घटना घटी तो मुलजिम के साथ 120 में पुलिस के भी खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी और जा मामला महिला आयोग और डीजीपी तक मैं खुद ले जाऊंगा।

Prayagraj

Apr 09 2024, 17:30

नवरात्र के पहले दिन ही डीहा गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर, प्रयागराज ।नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है मां शैलपुत्री राजा हिमालय की पुत्री है इसलिए इन्हें शैलपुत्री कहा जाता है मां दाएं हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल धारण करती हैं माना जाता है कि देवी शैलपुत्री चंद्रग्रहण को नियंत्रित करती हैं।

इस शक्ति का जाप करने से चंद्रमा के बुरे प्रभाव से छुटकारा मिलता है मां शैलपुत्री की पूजा करने से सूर्य संबंधित समस्याएं दूर होती हैं मां शैलपुत्री को गाय के शुद्ध घी का भोग लगाया जाता है मां शैलपुत्री को सफेद रंग बेहद पसंद है मां शैलपुत्री नन्दी नाम के बैल पर सवार होती है मां शैलपुत्री के पूजन से जीवन में स्थिरता और दृढ़ता आती है नवरात्रि के पहले दिन डीहा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान के लिए हजारों की संख्या में देखने को मिली।

लोगों ने गंगा स्नान करके गंगा पूजन किया और गंगा घाट से हर हर भोला तक लोगों का तरारा लगा रहा लोग हर-हर भोला पर जाकर प्रभु श्री राम लखन सीता का दर्शन किया और श्रद्धा के साथ फूल माला अर्पित किया ।

Prayagraj

Apr 09 2024, 14:05

नववर्ष विक्रम संवत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 9 अप्रैल 2024 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

प्रयागराज। आज़ नवसंवत्सर एवं चैत्र नवरात्र के प्रारंभ पर प्रयागराज के संगम नोज पर अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर आरती उतारी।उन्होंने कहा कि देश की खुशहाली, तरक्की, विकसित राष्ट्र, आत्मनिर्भर बनने के लिए मां गंगा से प्रार्थना किया।यह वर्ष देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, मोदी जी 400 पार का लक्ष्य और योगी जी ने 80पार का लक्ष्य रखा है जिसे पूरा करने के लिए मां गंगा से प्रार्थना के साथ ही साथ लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया ।

अनामिका चौधरी ने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने इसी दिन सृष्टि की प्रक्रिया शुरू की थी, इसी कारण चैत्र को हिंदू नववर्ष का पहला महीना माना जाता है। विक्रम संवत कैलेंडर का हिंदू नव वर्ष के उत्सव के साथ गहरा महत्व और संबंध है। अन्य कथानक के अनुसार लगभग 57 ईसा पूर्व, प्रसिद्ध राजा विक्रमादित्य ने शकों पर विजय प्राप्त करने के पश्चात विक्रमी संवत कलेंडर की शुरुआत किया था।

उन्होंने नव संवत्सर की बधाई देते हुए कहा कि आपका शरीर स्वस्थ रहे ,आप दीर्घायु हों, आपका जीवन मंगलमय हो, प्रभु श्री राम जी की कृपा अनवरत आप पर बनी रहे।कार्यक्रम संयोजक नेहा केशरी, टीम लीडर संजय श्रीवास्तव जिला संयोजक,मृणाली मिश्रा सह संयोजक, नीलम शुक्ला सह संयोजक, सुमन बाला, विजय केशरी, रजत केसरवानी, राजीव मिश्रा प्रशासनिक अधिकारी, मेज़र सुनील निषाद आदि के साथ तीर्थयात्रियों ने भी गंगा की आरती उतारी और सभी के दीर्घायु होंने की कामना किया।

Prayagraj

Apr 09 2024, 14:04

शंखवादन से नवसंवत्सर का स्वागत


प्रयागराज । नवसंवत्सर 2081 का उल्लासपूर्ण वातावरण में स्वागत हुआ। सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन में मंगलवार की सुबह शंख, घंटा -घड़ियाल वादन के बीच पिंगल नामक संवत्सर का अभिनंदन हुआ। अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय संत समिति व गंगा महासभा के महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि नवसंवत्सर भारतीय संस्कृति का आधार है।

यहीं से सृष्टि आरंभ हुई थी। वर्ष, माह, दिन व समय की गड़ना हुई। जिसका धार्मिक के साथ वैज्ञानिक महत्व है, लेकिन साजिश के तहत इसे खत्म करने का प्रयास हुआ। सनातन संस्कृति का प्रभाव खत्म करने के लिए नवसंवत्सर मनाने की परंपरा खत्म कर दी गई। परंतु अब लोगों में जागृति आ रही है। न्यायमूर्ति मंजूरानी चौहान, डा बीबी अग्रवाल मौजूद रहे।

Prayagraj

Apr 08 2024, 19:33

हिन्दू नव वर्ष व होली मिलन समारोह मे कवियों ने बिखेरा जलवा

विश्वनाथ प्रताप सिंह,लेडियारी, प्रयागराज। जय भवानी सेवा संघ के बैनर तले लेडियारी कैथवल स्थित एक निजी परिसर में सोमवार को हिन्दू नव संवत्सर, होली मिलन व विराट कवि सम्मेलन समारोह क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित किया गया।जिसमें ख्यातिप्राप्त हास्य कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को खूब हसाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह ने की जबकि कार्यक्रम का शुभारंभ डां ओकार नाथ सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभु श्री राम के तस्वीर पर माल्यार्पण किया।इस दौरान मौजूद क्षत्रिय समाज ने प्रभु श्री राम के आदर्श चरित्र का अनुसारन करने का संकल्प लिया। सभी जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हु? कहा की होली मिलन समारोह पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन एक दूसरे से गिले शिकवे दूर कर आपस में मन मिलाने का आयोजन है। एक जुटता का संदेश देते हुए आयोजक संकल्प सिंह शिब्बू ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।

कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कवि फतेह बहादुर सिंह संचालन कवि अशोक बेशरम ने किया।कार्यक्रम में होली के तमाम रंग एक साथ दिखे गीत, कविता और गजल के साथ लोकगीत का सामंजस्य बेहद मनभावन रहा। कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान वीर रस के कवि बबलू सिंह बहियारी ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में जान डालने का काम किया।सुशील शुक्ल द्वारा लोगों को भक्ति रस से लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत रामलखन सिंह महगना ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से किया इसके बाद आमंत्रित कवियों को मौके पर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जीत बहादुर सिंह,लाल पुष्पराज सिंह,पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख कोराव नागेंद्र प्रताप सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में क्षत्रियों की भूमिका एवं एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग पर विचार व्यक्त किया और सभी को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार रहने को कहा।

होली मिलन समारोह को जय भवानी सेवा संघ के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इस दौरान क्षत्रिय युवाओं को दुर्व्यसन से दूर रहकर शिक्षित बनने के टिप्स दिए गए।कार्यक्रम का संचालन डां विरेंद्र सिंह गहरवार किया। कार्यक्रम में इंद्र बहादुर सिंह, संत प्रसाद सिंह,मुन्ना सिंह,धर्मराज सिंह, विष्णु सिंह, राकेश सिंह,दुर्गा सिंह, अजय सिंह,लालजी सिंह, मुकेश सिंह, विश्वनाथ सिंह,नगर पंचायत कोरांव अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी जगजीवन सिंह सहित लगभग हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Prayagraj

Apr 08 2024, 15:32

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ पर मनाया पार्टी का ४५ वां स्थापना दिवस

विश्वनाथ प्रताप सिंह,करछना, प्रयागराज। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा करछना के भीरपुर मंडल में अपने - अपने बूथों पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया और पार्टी के महापुरुषों के चल चित्र पर माल्यार्पण किया।

आपको बता दें कि ६ अप्रैल १९८० को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी और उसके पहले अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई थे। तब उन्होंने कहा था कि अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा।

पार्टी के ४५वें स्थापना दिवस के अवसर पर महिला मोर्चा जिला मंत्री यमुनापार शर्मिला सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं के हित की बात करती है। महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी सिंह ने बताया कि आज देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं ने जगह जगह ध्वज फहराया और मिठाई खिला कर स्थापना दिवस मनाया।

स्थापना दिवस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रूपा विश्वकर्मा ,महामंत्री निशा ,मंत्री राधा देवी ,मीडिया प्रभारी शोभा शर्मा , कोषाध्यक्ष अनीता देवी सहित पच्चीसो महिलाएं मौजूद रहीं। तथा भीरपुर मंडल से महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शर्मिला सिंह के नेतृत्व में सभी मंडल प्रभारी को पांच पांच बूथ आवंटित किया गया सभी पदाधिकारी अपने - अपने बूथ पर जाकर बूथ से १०- १० महिलाओं को जोड़ना है साथ ही पत्रक लेकर जनसंपर्क करना है ।